Lucknow UP: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां हुईं शुरू,ग्राम पंचायतों की जनसंख्या का आकलन हुआ शुरू

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

लखनऊ।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शुक्रवार से 22 जुलाई तक ग्राम पंचायतों की जनसंख्या का आकलन होगा।छह से दस अगस्त के बीच अंतिम सूची का प्रकाशन होगा।इस दौरान होने वाली प्रक्रिया की समय सारणी जारी की गई है। सीमा विस्तार के कारण प्रभावित विकास खंडों में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के परिसीमन की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

नगर निगम,नगर पालिका परिषद,नगर पंचायत के गठन और सीमा विस्तार से प्रभावित क्षेत्रों के परिसीमन का कार्य प्राथमिकता पर करने के साथ उसकी आख्या समय से उपलब्ध कराने को कहा गया है।

डीपीआरओ जितेंद्र कुमार गोंड़ ने बताया कि वर्ष 2021 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद मलिहाबाद विकास खंड क्षेत्र की तीन ग्राम पंचायतें सरावां,मुजासा और फिरोजपुर नगर निगम सीमा में शामिल हो चुकी हैं। इसके चलते मलिहाबाद विकास खंड के संबंधित क्षेत्र में पहले क्षेत्र पंचायत के वार्डों का परिसीमन होगा। फिर इस क्षेत्र के जिला पंचायत वार्ड का परिसीमन करना होगा।

समय सारणी जारी

23 से 28 जुलाई तक ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिपं के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वाडों) की प्रस्तावित सूची तैयारी कर प्रकाशन।

29 जुलाई से दो अगस्त तक प्रस्तावों पर आपत्तियां ली जाएंगी।

तीन से पांच अगस्त तक आपत्तियों का निस्तारण

छह से 10 अगस्त तक निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम सूची का प्रकाशन।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts