Kushinagr UP:विधायक ने रैनबसेरा का फीता काटकर किया लोकार्पण

     धारा लक्ष्य समाचार पत्र

कुशीनगर ।।तुर्कपट्टी से एक किमी पूरब तरफ ग्रामसभा कोरया स्थित मनोकामना दुर्गामंदिर के परिसर में विधायक निधि से नव निर्मित रैनबसेरा का लोकार्पण क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने पूजन-अर्चन के बाद फीता काटकर किया।

आज शुक्रवार को वैदिक रीति- रिवाज से पूजन के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक सुरेन्द्र ने कहा कि श्रावण के पवित्र माह में रैनबसेरा का लोकार्पण कर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ क्योंकि इस माह में जनहित के लिए किये जाने वाले सभी शुभ कार्य फलदायी होते हैं।उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार धार्मिक स्थलों के विकास के लिए काफी संवेदनशील है।

सरकार सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है।फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र का चतुर्दिक विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी चाहें इसके लिए कुछ भी करना पड़े। कार्यक्रम को भाजपा नेता चन्द्रप्रकाश यादव चमन, व डा0 सत्येन्द्र पाण्डेय आदि ने सम्बोधित किया।

इसके पूर्व ग्रामवासी केदारनाथ शाही व अजिताभ शाही ने विधायक सहित सभी अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा तुर्कपट्टी के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा व संचालन प्रवीण कुमार शाही ने किया।

इस अवसर पर राणाप्रताप सिंह,भोलू शाही,घुटुर दास,नीरज पाठक,सोनू शाही,निप्पू यादव,रिंकू वर्मा,अनिल निर्मल,अमृतराज,धर्मराज राय,अजय शाही,ओंकारनाथ शाही,पट्टू तिवारी, विपिन सिंह,नीतीश सिंह व विकास मौर्य सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts