Barabanki UP: शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाए आरओ/एआरओ की परीक्षा: जिलाधिकारी

परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले तक ही मिलेगा प्रवेश

धारा लक्ष्य समाचार पत्र 

बाराबंकी, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रा0) परीक्षा 2023 की तैयारी बैठक हुई। बैठक में परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था, सुरक्षा उपाय और परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक सभी तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि परीक्षा शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाए। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने और नकल रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रवेश की समय सीमा निर्धारित है। परीक्षा 27 जुलाई को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर, उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले, यानी सुबह 8.45 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इसलिये सभी अभ्यर्थी समय से परीक्षा केंद्रों पर पहुँचे। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के समय बायोमेट्रिक सत्यापन और फेस रिकग्निशन तकनीक के जरिये पहचान सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही डबल लेयर फ्रिस्किंग पुलिस व अन्य एजेंसियों द्वारा कराई जाएगी। इलेक्ट्रानिक डिवाइस पूरी तरह रहेंगे प्रतिबंधित रहेगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts