29,000-29,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया
न्यायालय द्वारा लोक सेवक से मारपीट व राष्ट्रीय राजमार्ग अवरोध करने के मामले में फैसला
बाराबंकी। पुलिस महानिदेशक द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध वैज्ञानिक विधि से साक्ष्य संकलन एवं गुणवत्तापूर्ण विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए ऑपरेशन कनविक्शन कार्ययोजना के तहत मॉनीटरिंग सेल ने प्रभावी पैरवी व साक्ष्य हेतु महत्वपूर्ण गवाहों को प्रस्तुत कराकर न्यूनतम समय में अधिकतम सजा दिलाये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थाना लोनीकटरा पर लोक सेवक से मारपीट व राष्ट्रीय राजमार्ग अवरोध के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 175/2006 धारा 147/148/332/149/353/149/283/149/504/506/435/ 149/333/149/336/149/323/149 भादवि, 7 सी0एल0ए0 एक्ट व 3/4/5 लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.अम्बर शरण जायसवाल, 2. प्रहलाद शरण जायसवाल पुत्रगण रामभरोसे, 3.रामपाल मल्लाह पुत्र राममनोहर मल्लाह, 4 पुष्कर जायसवाल पुत्र प्रहलाद 5.सत्यनाम विश्वनाथ यादव पुत्र पूर्णमासी, 6.विश्वनाथ यादव पुत्र रामआसरे, 7.सोहनलाल, 8. रामनरायन पुत्रगण रोहतम, 9. देशराज पुत्र रामआसरे, 10. सुभाष पुत्र विश्वनाथ निवासीगण ग्राम मखियापुरवा मजरे दुन्दीपुर थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी, 11. बेचालाल पुत्र रामअवतार निवासी लोनीकटरा जनपद बाराबंकी, 12. मनोज कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी बेनीगंज थाना लोनीकटरा बाराबंकी, 13. उमाशंकर पुत्र अभिषेक प्रसाद निवासी थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी, 14. राजेश कुमार यादव पुत्र सोहन लाल निवासी मंझार थाना लोनीकटरा बाराबंकी, 15. विभोर जायसवाल पुत्र मनोज जायसवाल निवासी थाना गोसाइगंज जनपद लखनऊ को उपरोक्त धाराओं में मा0 न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं0- 09 द्वारा दोषसिद्ध करते।
हुए 07-07 वर्ष का सश्रम कारावास व प्रत्येक को 29,000-29,000/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। तथा अभि0गण 1. गुरूदीन मौर्या पुत्र रामहर्ष मौर्या, 2. महेश, 3. रमेश पुत्रगण हरिश्चन्द्र रावत, 4.प्रमोद कुमार पुत्र मनोहर रावत, 5.वीरेन्द्र कुमार कहार पुत्र नन्दा, 6.राजबहादुर पुत्र मन्ना यादव, 7.अशरफ अली पुत्र मुन्ना निवासीगण भिलवल थाना लोनीकटरा, 8.रमेश मल्लाह पुत्र अवसन नि0 मल्लाडीह पुरवा मजेर भिलवल थाना लोनीकटरा, 9.मो0 शकील पुत्र मो0 जलील नि0 गजासपुरवा मजरे भिलवस थाना लोनीकटरा, 10. राजेन्द्र कुमार पुत्र रामअवध नि0 भिलवल थाना लोनीकटरा, 11.आनन्द कुमार पुत्र रामअवध नि0 भिलवल थाना लोनकटरा 12.अवधेश प्रताप शर्मा पुत्र रामअभिलाष नि0 मंझरा तसीपुर थाना असन्द्रा बाराबंकी, 13. ननकू शाहू उर्फ ननकऊ पुत्र राधेलाल नि0 कस्बा व थाना हैदरगढ बाराबंकी, 14.हरिशरण उर्फ श्री कृष्ण पुत्र गंगाप्रसाद नि0 कस्बा व हैदरगढ जनपद बाराबंकी, 15.गोलू पासी पुत्र रामसेवक नि0 गौरा थाना हैदरगढ बाराबंकी, 16. राजेश कुमार पुत्र आधार राम वर्मा नि0 मोहम्मदगढी थाना गोसाइगंज लखनऊ को मा0 न्यायालय द्वारा दोषमुक्त किया गया।

उक्त कार्यवाही से जनता में न्याय के प्रति विश्वास बढा तथा पुलिस पैरवी के इस प्रयास की जनता द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी। अभियोग श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे महिला सम्बन्धी/जघन्य सनसनीखेज अपराध के तहत चिन्हित अभियोग है ।
दिनांक 19.08.2006 को वादी ने अभियुक्तगण द्वारा थाना स्थानीय पर अभियुक्त को छुड़ाने व राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाकर रास्ता अवरोध कर लाठी, डण्डो, ईट-पत्थर से मारकर चोट पुलिस प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारीगण को चोट पहुंचाने के सम्बन्ध में सूचना दी गई। उक्त सूचना के आधार पर थाना लोनीकटरा पर मु0अ0सं0 175/2006 धारा 147/148/332/149/353/149/283/149/504/506/435/149/333/149/336/149/323/149 भादवि व 7 क्रि0लॉ0ए0 एक्ट व 3/4/5 लोक सम्पत्ति निवारण अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.अम्बर शरण जायसवाल, 2. प्रहलाद शरण जायसवाल पुत्रगण रामभरोसे, 3.रामपाल मल्लाह पुत्र राममनोहर मल्लाह, 4 पुष्कर जायसवाल पुत्र प्रहलाद 5.सत्यनाम विश्वनाथ यादव पुत्र पूर्णमासी, 6.विश्वनाथ यादव पुत्र रामआसरे, 7.सोहनलाल, 8. रामनरायन पुत्रगण रोहतम, 9. देशराज पुत्र रामआसरे, 10. सुभाष पुत्र विश्वनाथ निवासीगण ग्राम मखियापुरवा मजरे दुन्दीपुर थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी, 11. बेचालाल पुत्र रामअवतार निवासी लोनीकटरा जनपद बाराबंकी, 12. मनोज कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी बेनीगंज थाना लोनीकटरा बाराबंकी, 13. उमाशंकर पुत्र अभिषेक प्रसाद निवासी थाना लोनीकटरा जनपद बाराबंकी
, 14. राजेश कुमार यादव पुत्र सोहन लाल निवासी मंझार थाना लोनीकटरा बाराबंकी, 15. विभोर जायसवाल पुत्र मनोज जायसवाल निवासी थाना गोसाइगंज जनपद लखनऊ 16. गुरूदीन मौर्या पुत्र रामहर्ष मौर्या, 17. महेश, 18. रमेश पुत्रगण हरिश्चन्द्र रावत, 19.प्रमोद कुमार पुत्र मनोहर रावत, 20.विरेन्द्र कुमार कहार पुत्र नन्दा, 21.राजबहादुर पुत्र मन्ना यादव, 22.अशरफ अली पुत्र मुन्ना निवासीगण भिलवल थाना लोनीकटरा, 23. शंकर पुत्र रामआसरे नि0 मदाराबाद मजरे दुन्दीपुर थाना लोनीकटरा (मृतक) , 24.रमेश मल्लाह पुत्र अवसन नि0 मल्लाडीह पुरवा मजेर भिलवल थाना लोनीकटरा, 25.मो0 शकील पुत्र मो0 जलील नि0 गजासपुरवा मजरे भिलवस थाना लोनीकटरा,
26. राजेन्द्र कुमार पुत्र रामअवध नि0 भिलवल थाना लोनीकटरा, 27.आनन्द कुमार पुत्र रामअवध नि0 भिलवल थाना लोनकटरा 28.अवधेश प्रताप शर्मा पुत्र रामअभिलाष नि0 मंझरा तसीपुर थाना असन्द्रा बाराबंकी, 29.सुन्दर लाल दिक्षित पुत्र जगेश्वर प्रसाद नि0 कस्बा व थाना हैदरगढ बाराबंकी (मृतक) , 30.ननकू शाहू उर्फ ननकऊ पुत्र राधेलाल नि0 कस्बा व थाना हैदरगढ बाराबंकी, 31.हरिशरण उर्फ श्री कृष्ण पुत्र गंगाप्रसाद नि0 कस्बा व हैदरगढ जनपद बाराबंकी, 32.गोलू पासी पुत्र रामसेवक नि0 गौरा थाना हैदरगढ बाराबंकी
, 33. राजेश कुमार पुत्र आधार राम वर्मा नि0 मोहम्मदगढी थाना गोसाइगंज लखनऊ पंजीकृत किया गया । तत्कालीन विवेचक प्र0नि0 श्री शमशेर बहादुर सिंह थाना लोनीकटरा द्वारा साक्ष्य संकलन कर वैज्ञानिक विधि से विवेचना पूर्ण कर अभियुक्तगण के विरुद्ध माननीय न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया गया ।
