त्रिमोहन मिश्रा ‘ट्री मैन’, आगरा मैं, त्रिमोहन मिश्रा ‘ट्री मैन’, आगरा से एक विनम्र निवेदन और सशक्त अपील के साथ यह प्रेस नोट जारी कर रहा हूं। सड़कों, गलियों और मोहल्लों में दिखने वाले कुत्तों को हम ‘आवारा’ कहकर पुकारते हैं, जबकि सच्चाई यह है कि इंसान ने ही इन्हें आवारा बना दिया है। इनका भी एक परिवार होता है, मां होती है, ममता होती है। ये भी इस धरती पर कुछ खास कर्म करने आए हैं। इनकी उपेक्षा, हिंसा और तिरस्कार ने इन्हें सतर्क बना दिया है, खूंखार नहीं।…
Read More