Dhara lakshya samachar Haidargadh Barabanki ’’विश्व पर्यावरण दिवस’’ के अवसर पर वृहस्पतिवार को पूर्वान्ह 11ः00 बजे बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, इकाई-हैदरगढ़ द्वारा चीनी मिल प्राॅगण में ’’वृक्षारोपण कार्यक्रम’’ का आयोजन किया गया। इस वर्ष ’’विश्व पर्यावरण दिवस’’ की थीम ’’प्लास्टिक प्रदूषण से मुक्ति’’ था। कार्यक्रम का प्रारम्भ चीनी मिल के मुख्य महाप्रबन्धक श्री बी0के0यादव ने किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में उपस्थित लोगों को ’पर्यावरण’ को प्रदूषण से बचाने, अधिक से अधिक पौधे लगाने, लगाये गये पौधों/वृक्षा की सुरक्षा, अनुरक्षण, अतिक्रमण से बचाव व देखभाल करने तथा प्रकृति से अनावश्यक छेड़छाड़…
Read More