उत्तराखंड/बाराबंकी: केदारनाथ धाम पहुंचा बाराबंकी जनपद का पहला जत्था

शैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल जिंदगानी फिर कहाँ, जिंदगानी गर कुछ रही तो नवजावानी फिर कहाँ। उत्तराखंड में स्थित चारों धाम के कपाट खुलने के बाद लगातार भीड़ जुटने लगी तो वही उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी के यात्रियों का पहला जत्था मौके पर पहुंचा कपाट खोलने के चौथे दिन ही बाबा केदारनाथ के दर्शन करने टीम पहुंच गई वही भारी संख्या में देश-विदेश से लोगों का बाबा के दर्शन करने के लिए डाटा लगा रहा। बाराबंकी जनपद से पहुंचे श्रद्धालु जैसे शरद शर्मा, मनीष शर्मा, करन, शुभम, अमन, द्वारा…

Read More