एसडीएम साहब भी नहीं करवा पाए सुरक्षित भूमि चकमार्ग की मिट्टी खोदने पर कार्यवाही ऊंची पहुंच और रसूखदार होने का दबदबा

त्रिवेदीगंज बाराबंकी। धारा लक्ष्य समाचार राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के अंदर ऊंची पहुंच और रसूखदार भट्ठा मालिक का दबदबा इस प्रकार व्याप्त है कि वह सुरक्षित भूमि चकमार्ग की मिट्टी खोदकर ईटा बनाने के शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं कर पाए। मामला बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले अलादादपुर का है जहां की भूमि प्रबंध समिति की अध्यक्षा उर्मिला ने अपने ऑनलाइन40017625020884 शिकायत पत्र के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है उन्होंने बताया कि आलादादपुर में गाटा…

Read More