ऑटो रिक्शा में बैठने वाले सवारी का जीवन क्या सुरच्छित है ? कौन है ज़िमेदार

धारा लक्ष्य समाचार आवंकित श्रीवास्तव बहराइच ऑटो एवं ई-रिक्शा में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाया जा रहा हैं। ऐसे हालात में इन वाहनों को चालको द्वारा अपनी मनमर्जी से रोक कर सवारियों को चढ़ाया और उतारा जा रहा है। यातायात नियमों की अनदेखी कर चलाया जा रहे इन वाहनों से आए दिन दुर्घटनाएं घटित होने के बाद भी हालत में सुधार नहीं आया है। वही चालाको द्वारा सवारी को बैठाने को लेकर आपस में भी रोज विवाद की स्थिति बन रही है। दरअसल ऑटो और ई रिक्शा में निर्धारित क्षमता…

Read More