सिरौलीगौसपुर बाराबंकी मैरिज लॉन में खाना बनाने गया कैटर्स खौलते तेल की कढ़ाई में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गया। जिसका इलाज 100 बेड वाले अस्पताल सिरौली गौसपुर में चल रहा है। थाना टिकैत नगर इलाके के अगानपुर गांव के रहने वाले गिजेश 30 वर्ष कैटर्स का काम करते हैं। रविवार की रात करीब 2 बजे भिटरिया स्थित राजाराम मैरिज लॉन में खाना बना रहा था। कुर्सी के पीछे एक कढ़ाई में पूडी तली जा रहे थे। अचानक उसे चक्कर आ गया । और वह खौलते हुए तेल की कढ़ाई…
Read More