Balrampur news: आजादी के छिहत्तर साल बाद भी नहीं बदली ग्राम सभा की तस्वीर,ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर समस्या से निजात दिलाए जाने की है माँग

धारा लक्ष्य समाचार विनय कुमार बलरामपुर ब्यूरो चीफ जनपद में विकास खण्ड रेहरा बाजार के ग्राम पंचायत भैरवा से होते हुए ग्राम पंचायत उज्जैनीकला के मजरे छिटईपुरवा अहिरनडीह को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की खस्ताहाल स्थिति को लेकर शुक्रवार को गाँव के ध्रुव कुमार यादव,रामदीन यादव,बालकराम यादव,उदयभान यादव,राम औतार यादव,राजेंद्र,परशुराम,पवन यादव,उमेश यादव,राम मुनेश्वर यादव,लहूरमन यादव,प्रदीप यादव,लालमन यादव,भगवती यादव सहित दर्जनों लोगों ने प्रदर्शन कर नाराज़गी जाहिर की है। और सड़क को बनाए जाने की माँग की है।ग्रामीण प्रदीप यादव ने बताया कि उक्त सड़क गोण्डा-बलरामपुर बॉर्डर का आखिरी छोर है जिस तरफ…

Read More