Lucknow News: लखपेड़ा में सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा, ग्रामीणों में आक्रोश

धारा लक्ष्य समाचार पत्र फुरकान राइन गोसाईगंज लखनऊ। तहसील मोहनलालगंज की ग्राम पंचायत रहमत नगर के ग्राम लखपेड़ा में सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध अतिक्रमण का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के लखनऊ मंडल अध्यक्ष सुनील वर्मा तथा महिला जिला अध्यक्ष नबीहुन खान की । उप जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया कि कि बंजर जंगल (गाटा संख्या 90 मि.), चकमार्ग (गाटा संख्या 76, 81), नाली (गाटा संख्या 66), नवीन परती (गाटा संख्या 89) और बंजर दीगर (गाटा संख्या 74)…

Read More