Amethi UP : एयरफोर्स का जवान हुआ जहरखुरानी का शिकार, चला रहा है इलाज

धारा लक्ष्य समाचार पत्र अमेठी। जिले में सोमवार को अमेठी तहसील गेट के सामने सुबह करीब 10 बजे एयरफोर्स के सिविल विभाग मे कार्यरत एक युवक के साथ जहर खुरानी का मामला हो गया, अमेठी के भेटुआ ब्लॉक अंतर्गत मजरे वैष्णा के कोहारन का पुरवा गांव निवासी राजकुमार प्रजापति, पुत्र स्व. राम दुलारे प्रजापति, जो एयर फोर्स के सिविल विभाग में दिल्ली में तैनात हैं, आज वै जहरखुरानी का शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार, राजकुमार कल देर शाम दिल्ली से अपने घर अमेठी लौटे थे। आज सुबह लगभग 4:30…

Read More