Amethi UP : छापेमारी : ग्राम कोरारी लच्छन शाह में अवैध आटा चक्की और तेल मिल पकड़ी गई

  टीम ने की छापेमारी, बिना कनेक्शन के चल रहा था कारखाना अमेठी। जनपद अमेठी के विद्युत उपकेंद्र पनियार के अवर अभियंता अशोक कुमार पाल के नेतृत्व में 29 अक्टूबर बुधवार की गई आकस्मिक छापेमारी में ग्राम कोरारी लच्छन शाह में बड़ा बिजली चोरी का मामला उजागर हुआ। टीम ने धनंजय सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह द्वारा बिना विद्युत कनेक्शन के संचालित आटा चक्की और तेल मिल को पकड़ा। अवर अभियंता ने बताया कि क्षेत्र में बिजली चोरी की सूचना मिलने पर टीम के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया।…

Read More