टीम ने की छापेमारी, बिना कनेक्शन के चल रहा था कारखाना
अमेठी। जनपद अमेठी के विद्युत उपकेंद्र पनियार के अवर अभियंता अशोक कुमार पाल के नेतृत्व में 29 अक्टूबर बुधवार की गई आकस्मिक छापेमारी में ग्राम कोरारी लच्छन शाह में बड़ा बिजली चोरी का मामला उजागर हुआ। टीम ने धनंजय सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह द्वारा बिना विद्युत कनेक्शन के संचालित आटा चक्की और तेल मिल को पकड़ा।
अवर अभियंता ने बताया कि क्षेत्र में बिजली चोरी की सूचना मिलने पर टीम के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। जांच में पाया गया कि आरोपित थ्री फेस लाइन से सीधे कनेक्शन लेकर लगभग पांच हॉर्स पावर मोटर से मशीनें चला रहा था। टीम में टी.जी.-2 वीरेंद्र कुमार और अकुशल श्रमिक महेंद्र कुमार यादव शामिल रहे।
मौके पर अवैध कनेक्शन जब्त कर विद्युत चोरी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया। साथ ही विभाग ने आरोपी के विरुद्ध आर्थिक दंड की कार्रवाही शुरू कर दी है।
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी। विभाग ने जनता से अपील की है कि बिजली चोरी अपराध है और इससे विद्युत व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
इस कार्रवाही से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है, वहीं टीम की तत्परता की सराहना की जा रही है।
