जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली सतांव,रायबरेली। जनपद रायबरेली के विकासखंड सतांव की ग्राम सभा ऊनई पहाड़पुर के अंतर्गत आने वाले गुरबक्शगंज चौराहे से रायबरेली की ओर जानें वाले मार्ग में अपार गंदगी व नालियों की सफाई न होने का मामला प्रकाश में आया है। जहां अपार गन्दगी व जल भराव से व्यापारी परेशान है व्यापारियों का कहना है कि कई बार जिम्मेदारो से शिकायत की गई। इसके बावजूद भी बाजार की साफ सफाई समुचित ढंग से नहीं हो पा रही है, जिससे व्यापारियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़…
Read More