धारा लक्ष्य समाचार सहारनपुर। जैन मंदिर में ध्वजारोहण चौ अनुज द्वारा किया गया, तत्पश्चात घट यात्रा, मंडप शुद्धि और अन्य मांगलिक क्रियाएं हुई, महामंडल विधान की सभी क्रियाएं सौधर्म इद्र के रूप मे विनय-कविता जैन,राजा श्रीपाल मैना सुंदरी, रवि-सीमा जैन, कुबेर,प्रवीण जैन-गीता जैन, महायज्ञ नायक नरेंद्र जैन-उषा जैन पात्रो द्वारा मंत्रोच्चार और विधि विधान से संपन्न की गयी।इस मांगलिक पावन अवसर पर श्रद्धालुओं के विशाल समुदाय को उपदेशित देते हुए परम पूज्य आचार्य श्री विमर्श सागर जी महाराज ने कहा आज मनुष्य को जिस वस्तु की महिमा आती है…
Read More