Amethi UP : लगातार चल रही बारिश मे भी, डीएपी खाद लेने के लिए केंद्र पर दिखीं सैकड़ों किसानों की भीड़

  संग्रामपुर/अमेठी। जिले के विकास खण्ड संग्रामपुर क्षेत्र के गोरखापुर सहकारी समिति केंद्र पर गुरुवार को डीएपी खाद का वितरण शुरू होते ही बड़ी संख्या में किसान खाद लेने पहुँच गए। डीएपी वितरण की जानकारी मिलते ही मधुपुर खदरी, बड़गांव, सरैया कनू, गोरखापुर, पुन्नपुर सहित कई ग्रामसभाओं के किसान सुबह से ही केंद्र पर लाइन में लग गए। हालांकि सुबह से जारी रिमझिम बारिश के कारण किसान पंक्तिबद्ध नहीं हो पाए, जिससे वितरण व्यवस्था कुछ देर बाधित रही। किसानों का कहना है कि दो दिनों से हो रही बारिश के…

Read More