Barabanki:जैदपुर इंस्पेक्ट ने 4 आरोपी चोर पकड़े, मवेशी, तमंचे और नकदी बरामद

जैदपुर थाना पुलिस ने मवेशी चोरी के चार मामलों का खुलासा किया है। शुक्रवार को पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से चार मवेशी, तीन तमंचे और नकदी बरामद हुई है। इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शुक्रवार को गुलहरिया मोड़ से चार आरोपियों को पकड़ा। जिसमे वैश पुत्र मुशीर निवासी गुजरपुरवा मजरे मीसा थाना कोतवाली रूदौली जनपद अयोध्या, सद्दाम पुत्र अनीस निवासी वजीरगंज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या, विजय पुत्र रामलौटन निवासी साखूपारा थाना पुराकलन्दर जनपद अयोध्या व सलीम उर्फ सालिम…

Read More