Barabanki UP: दरगाह मखदूम शेख़ हिसामुद्दीन चिश्ती रह0 का 592 वें उर्स, (कुल) का हुआ आयोजन

सभी मज़हब और मसलक के मानने वाले एक ही अल्लाह के बन्दे हैं: सज्जादानशीन काशिफ ज़िया फतेहपुर: दरगाह मखदूम शेख हिसामुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह की याद में लगने वाले मेले के 592 वें उर्से-मुबारक के अवसर पर दरगाह शरीफ में बाद नमाज़ ईशा हज़रत मखदूम शेख़ हिसामुद्दीन चिश्ती रह० और हकीम शेख़ अब्दुल गनी उर्फ बन्ने मियाँ मरहूम पूर्व सज्जादानशीन का कुल शरीफ आयोजित किया गया। दरगाह शरीफ़ के मुतवल्ली व सज्जादानशीन शेख़ काशिफ ज़िया मखदूमी ने कुल शरीफ में शिरकत करने वाले ज़ायरीनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि…

Read More