रिपोर्टर/अशोक सागर गोंडा । दुर्जनपुर-बालेश्वरगंज मार्ग पर बोलेरो से बाइक में टक्कर लग गई। बाइक सवारों ने पीछा किया तो चालक तेज रफ्तार में भागने लगा। इसी हड़बड़ी में बोलेरो ने सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में तरबगंज के असरथा निवासी सुभाष तिवारी (23) व उनके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में सुभाष की मौत हो गई। हादसे के बाद पीछा कर रहे युवकों ने बोलेरो चालक को पकड़कर पिटाई कर दी। तरबगंज के असरथा निवासी सुभाष तिवारी…
Read More