रिपोर्टर/अशोक सागर गोंडा । दुर्जनपुर-बालेश्वरगंज मार्ग पर बोलेरो से बाइक में टक्कर लग गई। बाइक सवारों ने पीछा किया तो चालक तेज रफ्तार में भागने लगा। इसी हड़बड़ी में बोलेरो ने सामने से आ रहे दूसरे बाइक सवारों को कुचल दिया। हादसे में तरबगंज के असरथा निवासी सुभाष तिवारी (23) व उनके साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में सुभाष की मौत हो गई।
हादसे के बाद पीछा कर रहे युवकों ने बोलेरो चालक को पकड़कर पिटाई कर दी। तरबगंज के असरथा निवासी सुभाष तिवारी और राजन तिवारी शुक्रवार रात 10 बजे बाइक से डल्लापुर निवासी अपनी मौसी के यहां से शादी समारोह में रमचेरापुर जा रहे थे। दुर्जनपुर-बालेश्वरगंज के लालापुरवा के पास बेकाबू बोलेरो सामने से उनकी बाइक में टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि सुभाष व राजन बाइक से गिरे तो बोलेरो उन्हें कुचलते हुए बिजली के पोल से टकरा गई। इससे पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया।
घायल सुभाष की लखनऊ ले जाते समय मौत हो गई। राजन का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटनास्थल से कुछ दूर पहले ही बोलेरो से नौबस्ता निवासी प्रवीण पांडेय, प्रशांत व करन की बाइक में पीछे से टक्कर लग गई थी। इससे तीनों युवक बाइक से गिर गए थे। युवकों ने बाइक से बोलेरो का पीछा किया तो चालक रफ्तार बढ़ाकर भागने लगा। इसी दौरान सामने से आ रही सुभाष की बाइक से बोलेरो की टक्कर हो गई। इसके बाद प्रवीण पांडेय, प्रशांत व करन ने बोलेरो चालक को पकड़कर पिटाई कर दी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मगर पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोगों को चकमा देकर चालक भाग गया। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि हादसे का शिकार हुए बाइक सवार युवक हेलमेट नहीं लगाए थे। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया गया है। बोलेरो चालक का पता लगाया जा रहा है।
22 तारीख को होना था वरीक्षा
तरबगंज असरथा निवासी शीतला प्रसाद तिवारी के दो बेटों में सुभाष बड़े थे। आगामी 22 अप्रैल को सुभाष की वरीक्षा होनी थी। इसी साल 16 नवंबर को शादी की तारीख भी तय थी। हादसे में मौत सुभाष की मौत से मां व पिता शीलता प्रसाद तिवारी बदहवास हो गए। छोटे भाई शुभम समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
