मनोज चौधरी जिला प्रभारी शामली — मुकदमे में फैसला नहीं करने पर धमकी देने का भी आरोप — पुलिस ने मौके से कारतूस के खोखे किए बरामद धारा लक्ष्य समाचार शामली कैराना। मारपीट के मुकदमे में फैसला नहीं करने पर हिस्ट्रीशीटर इनाम उर्फ धुरी ने पालिका के वार्ड सभासद के घर फायरिंग कर दी। इस दौरान सभासद बाल—बाल बच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कारतूस के खोखे बरामद किए हैं। मामले में पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। नगर के मोहल्ला आलकलां निवासी रईस अहमद ने बताया…
Read More