Barabanki News: नकली खरबूजा बीज मामले में हुई करवाई, पहुंची टीम

धारा लक्ष्य समाचार बाराबंकी। जिला कृषि अधिकारी, द्वारा अवगत कराया गया कि राम सरन पुत्र राम औतार, राज कुमार पुत्र मौकू, सुरेश पुत्र बैजनाथ, आनन्द कुमार पुत्र बनारसी, सुनील कुमार पुत्र राजेन्द्र, बृजेश कुमार पत्र, राम दास, विमलेश कुमार पुत्र जगतनरायन आदि निवासी पटना, फतेहपुर के कृषकों द्वारा यह शिकायत की गयी। कि उनके द्वारा मेसर्स सचिन पेस्टीसाइड भण्डार हसनपुर टाण्डा, फतेहपुर के यहां से नोन-यू सीड (इण्डिया) प्रा0लि0 कम्पनी का बॉबी प्रजाति का खरबूजा का बीज क्रय कर बोया गया था, जिसकी फसल में निर्धारित समय के पश्चात भी फल…

Read More