Raybareli UP: नरेश स्वीट हाउस महराजगंज में मंगलवार को गैस सिलेंडर लीकेज से आग लग गई

जिला रिपोर्टर रोहित मिश्रा रायबरेली महराजगंज के चंदापुर चौराहे पर स्थित नरेश स्वीट हाउस में मंगलवार को गैस सिलेंडर लीकेज से आग लग गई। होटल के पीछे खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर लीक हो गया। आग की लपटें तेजी से फैलीं और पास में स्थित टावर के तारों तक पहुंच गईं।घटना में होटल का कुछ सामान जलकर नष्ट हो गया। टावर के तार भी आग की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए। आग बुझाने के प्रयास में शीतला प्रसाद मौर्य हल्के-फुल्के झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर…

Read More