Barabanki: निदेशक ने मनमानी दिखाते हुए 3 अधिकारियों के किये तबादले

👉 कैबिनेट मंत्री ने पत्र लिखकर जताई नाराजगी, रोके ट्रांसफर कहा दबादला नीति पढ़े अफसर बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्य की महत्वकांक्षी “झलकारी बाई बुनकर और पावर लूम विकास योजना” बाराबंकी जिले गरीब बुनकरों तक पहुचा कर उनको आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम में लगे गौतम कुमार परीक्षक वस्त्र व सर्वेश कुमार वस्त्र निरीक्षक के अलावा सच्चिदानन्द पाण्डेय, पावरलूम निरीक्षक को नियमो के खिलाफ जाकर ट्रांसफर कर दिया। आम बुनकरों में लोकप्रिय हो चुके तीनो अधिकारियों का तबादला रुकवाने के लिए लोग विभागीय मंत्री के पास जाकर गुहार लगाई। प्रकरण की जांच…

Read More