रामसनेही घाट बाराबंकी धारा लक्ष्य समाचार पत्र
नगर पंचायत रामसनेही घाट के तहसील से लेकर सुमेरगंज तक बेखोफ घुमाता था सांड और जिसको रोड पर सामने पाकर करता था वार

आपको बताते चलें कि नगर पंचायत रामसनेही घाट में एक सांड काफी आतंक मचायें था दिन रात रोड पर टहलता था और जो भी व्यक्ति सामने पड जाता था उसी को मारने में कोई कसर नहीं छोड़ता था कुछों का पैर टुटा तो कुछो को किया मरणासन्न कल दिन मंगलवार को तहसील के पास कुछ पत्रकार एवं ग्रामीण बैठे थे कि अचानक सामने से गुजरते हुए मारने को दौड़ा लिया।
जिसकी शिकायत नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी से करने पर आज दिन बुधवार तारीख 23 जून को पकड़वाने के लिए अपनी पुरी सेना जिसमें सुपरवाइजर साहुल वाल्मीकि, राम सुफल, अर्जुन, ड्राइवर अनिल, ओम , करन विशाल, वाल्मीकि सहित कडी मेहनत से पकड़कर कंधईपुर गौशाला भेजा गया
