धारा लक्ष्य समाचार बाराबंकी। जिले की न्यायिक दुनिया फिर उसी मोड़ पर खड़ी है, जहां से नेतृत्व की एक नई इबारत लिखी जानी है, पर इस बार इबारत नई नहीं, क़लम वही पुराना है। उक्त विचार नरेंद्र वर्मा ने नामांकन के बाद व्यक्त किये। श्री वर्मा ने आगे कहा कि कोर्ट परिसर में उस वक्त एक विशेष हलचल थी, जब अधिवक्ताओं की भीड़ के बीच से एक सधा हुआ, अनुभवी चेहरा नामांकन कक्ष की ओर बढ़ा। ये सिर्फ पर्चा दाखि़ला करने का पल नहीं था, ये एक संदेश था, मैं…
Read More