Barabanki UP : परमिट शर्ताे का उल्लंघन कर रहे थे ऑटो, शिकायत पर एआरटीओ ने किये बंद

संयुक्त टीम ने किये 4 ई-रिक्शा सीज, हुए 15 चालान धारा लक्ष्य समाचार बाराबंकी। बिना फिटनेस, पंजीकरण व ड्राइविंग लाइसेन्स के ई-रिक्शा-ऑटो के खिलाफ 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक परिवहन विभाग चलाये जा रहे विशेष संघन अभियान के अन्तर्गत आज बुधवार को चेकिंग के दौरान सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन एंव यातायात प्रभारी रामयतन यादव की संयुक्त टीम ने परमिट शर्ताे का उल्लंघन, बगैर डीएल, फिटनेस के 2 ऑटो समेत 2 ई-रिक्शा सीज किये। तथा अन्य अभियोगो मे 15 ई-रिक्शा के चालान किये। अभियान की जानकारी लेने पर एआरटीओ प्रशासन…

Read More