मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के लाभार्थियों के भुगतान के दिये निर्देश बाराबंकी, 30 अप्रैल। बुधवार को जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने विकास खण्ड हैदरगढ़ स्थित गेरावाँ गौआश्रय का निरीक्षण किया। केयर टेकरों से पशुओं संख्या व रख-रखाव एवं चारे-पानी की उपलब्धता की जानकारी ली। निरीक्षण के समय गौआश्रय स्थल में 179 नर व 130 मादा पशु यहाँ पर संरक्षित पाए गए। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नर और मादा पशुओं को पृथक करके रखा जाए। परिसर में गंदगी मिलने पर नाराजगी जताते हुए साफ-सफ़ाई रखने के…
Read More