Barabanki: गेरावाँ गौआश्रय स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण, पशुओं के स्वास्थ्य पर ध्यान रखने के दिये निर्देश

मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के लाभार्थियों के भुगतान के दिये निर्देश

बाराबंकी, 30 अप्रैल। बुधवार को जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी ने विकास खण्ड हैदरगढ़ स्थित गेरावाँ गौआश्रय का निरीक्षण किया। केयर टेकरों से पशुओं संख्या व रख-रखाव एवं चारे-पानी की उपलब्धता की जानकारी ली। निरीक्षण के समय गौआश्रय स्थल में 179 नर व 130 मादा पशु यहाँ पर संरक्षित पाए गए।

जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नर और मादा पशुओं को पृथक करके रखा जाए। परिसर में गंदगी मिलने पर नाराजगी जताते हुए साफ-सफ़ाई रखने के सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पशुओं के लिये भूसे व हरे चारे की उपलब्धता के विषय सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी ली ।

और पर्याप्त मात्रा में चारे पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत जिन पशु पालकों ने पशुओं को गोद ले रखा है उनके भुगतान में बिलंभ होने की जांच जिलाधिकारी ने एसडीएम हैदरगढ़ से करने तथा एक सप्ताह में भुगतान सुनिश्चित कराने को कहा।

इसके अलावा बीमार पशुओं और कमजोर पशुओं की विशेष देखभाल के निर्देश पशु चिकित्साधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने अनिल कुमार, राज नारायण, श्रीमती मिथलेश सहित कई ग्रामीणों से बातचीत की। जिलाधिकारी ने कहा कि मृत पशुओं के शवों का डिस्पोजल नियमानुसार किया जाए।

केयर टेकर को गौआश्रय में संरक्षित पशुओं की अच्छे से देखभाल के निर्देश दिए। छाया के लिये परिसर में वृक्षारोपण करने के निर्देश भी सम्बंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा गौवंश संरक्षण एवं संवर्धन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है,

इसलिए प्रत्येक स्तर पर उत्तरदायित्व का निर्वहन होना अनिवार्य है। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा परिसर में बरगद का पौधा भी रोपा गया। इस मौके पर, प्रशिक्षु आईएएस श्री तेजस के., एसडीएम हैदरगढ़ शम्स तरवेज खाँ, खंड विकास अधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts