बाराबंकी। हरे खड़े फलदार पेड़ों का अवैध कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है जिसकी शिकायतें करने के बाद मीडिया को वन क्षेत्राधिकारी द्वारा भ्रमित जानकारियां दी जा रहे हैं पूरा मामला बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाले गौरवा उस्मानपुर ग्राम पंचायत के गौरवा गांव का है । जहां पर वन विभाग के पोसित वन माफिया ने हरे खड़े गूलर के पेड़ों का बिना किसी अनुमति (परमिट) के पातन कर दिया गया जिसकी शिकायत करने के बाद क्षेत्रीय कर्मचारी परमिट की बात कर रहे हैं। काटे…
Read More