Lakheempur news,डीएम-एसपी ने जेल में गौशाला का किया शुभारंभ, बंदियों में संवेदना व जिम्मेदारी की नींव

डीएम-एसपी ने जेल में गौशाला का किया शुभारंभ, बंदियों में संवेदना व जिम्मेदारी की नींव धारा लक्ष्य समाचार अन्तिम सिंह लखीमपुर (खीरी)। 23 जून जनपद लखीमपुर खीरी में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल की पहल पर जनपद के जिला कारागार परिसर में गौशाला की स्थापना की गई, जिसका उद्घाटन डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल एवं एसपी संकल्प शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं शिलापट का अनावरण कर किया। इस मानवीय पहल का उद्देश्य निराश्रित गोवंश को आश्रय प्रदान करने के साथ-साथ बंदियों को सेवा एवं पुनर्वास की दिशा में…

Read More