झज्जर : जिलामुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे वीरों की देवभूमि कहे जाने वाले गांव धारौली की सामाजिक संस्था मां-मातृभूमि सेवा समिति द्वारा संत शिरोमणि भक्त धन्ना जाट जी की 610वी जयंती के अवसर पर बाबा शिवपुरी जी महाराज, 19वे मठाधीश, बाबा मुक्तेश्वरपुरी मठ, कोसली ने अपने हाथों से वीरों की देवभूमि धारौली के बाबा जोहड़ी वाले धाम के परिसर में वृक्षों की त्रिवेणी पीपल, बरगद, नीम लगाई। बाबा शिवपुरी जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि बरगद व पीपल दोनों पेड़ों में एक विशेष गुण है जो उन्हें…
Read More