बहराइच में आयोजित हुआ भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन 

  धारा लक्ष्य समाचार आवंकित श्रीवास्तव  बहराइच भारतीय जनता पार्टी संगठन द्वारा सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन बहराइच में आयोजित किया गया बहराइच की सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन वन सरिता रिसॉर्ट में हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे ने अपने विचार रखते हुए कहा कि भारत के गढ़ 11 वर्ष अनेक विशेष परिवर्तन तथा चुनौतियों से भरा गुजारा है कश्मीर के क्यारियों में केसर की जगह बारूद बनने की जो परंपरा थी संकट की घड़ी में पश्चिम संस्कृति पहचान का जो अभाव भारतवासियों में था इन सभी प्रश्नों…

Read More