Shamli: भगवान परशुराम चौंक पर हवन कर लगाया गया इक्कीस फीट फरसा

धारा लक्ष्य समाचार शामली   मनोज चौधरी जिला प्रभारी शामली मेरठ करनाल नेशनल हाईवे स्थित बिडोली के भगवान परशुराम चौंक पर भगवान के प्रतीक चिन्ह इक्कीस फीट ऊंचे फरसे की स्थापना वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ की गई। अक्षय तृतीया के अवसर पर बिडोली के भगवान परशुराम चौंक स्थित भगवान परशुराम जी की मूर्ति के समक्ष छत्तीस बिरादरी के लोगों के द्वारा हवन में आहुतियां दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि लगभग तीन चार साल पहले चलाई गई मुहिम आज सफल हो पाई है। कार्यक्रम की शुरुवात…

Read More