Shamli: भगवान परशुराम चौंक पर हवन कर लगाया गया इक्कीस फीट फरसा

धारा लक्ष्य समाचार शामली   मनोज चौधरी जिला प्रभारी शामली मेरठ करनाल नेशनल हाईवे स्थित बिडोली के भगवान परशुराम चौंक पर भगवान के प्रतीक चिन्ह इक्कीस फीट ऊंचे फरसे की स्थापना वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ की गई। अक्षय तृतीया के अवसर पर बिडोली के भगवान परशुराम चौंक स्थित भगवान परशुराम जी की मूर्ति के समक्ष छत्तीस बिरादरी के लोगों के द्वारा हवन में आहुतियां दी गई।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने कहा कि लगभग तीन चार साल पहले चलाई गई मुहिम आज सफल हो पाई है। कार्यक्रम की शुरुवात पंडित दीपक शर्मा व पंडित जोनी शर्मा के द्वारा स्वास्ति वाचन से की गई।अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय सचिव अशवनी शर्मा सींगरा ने बताया कि भगवान परशुराम जी श्री हरि विष्णु के छठवें अवतार हैं।

उन्होंने अत्याचारी शासकों का संहार करने के उद्देश्य से फरसा उठाया था। जनपद में भगवान परशुराम चौंक की मांग जारी रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य यजमान श्रीमती अरुणा शर्मा व सुमित शर्मा रहे। इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय सचिव अशवनी शर्मा, कांग्रेस नेता तेजपाल गुर्जर हथछोया, श्रीमती अरुणा शर्मा,

एडवोकेट सुमित शर्मा, हितेश शर्मा, पंडित दीपक शर्मा, पंडित आशू शर्मा,जोनी शर्मा भोगी माजरा, पंडित सुनील शास्त्री डोकपुरा, ऋतिक शर्मा केरटू, अजीत शर्मा ऊदपुर, सुभाष शर्मा, सुमित शर्मा,सूरज शर्मा मंगलोरा, हितेश शर्मा खानपुर , पंडित ओमपाल शर्मा,प्रियांशु शर्मा, लक्की शर्मा, कालूराम आदि मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts