Barabanki News:  भू माफियाओं पर चला राजस्व विभाग का हंटर,52 बीघा सरकारी तालाब को कराया कब्जा मुक्त,

काफी समय से भू माफियाओं ने सरकारी तालाब पर कर लिया था कब्जा। धारा लक्ष्य समाचार त्रिवेदीगंज बाराबंकी। जनपद के विकासखंड त्रिवेदीगंज के ग्राम मंझूपुर का मामला है। जहां भूमाफियाओं ने लगभग 54 बीघा सरकारी तालाब पर कब्जा कर उस पर जबरन खेती करते थे। लेकिन इस बार भूमाफियाओं पर राजस्व विभाग का हंटर चल गया है, भूमाफियाओं से सारी जमीन कब्जा मुक्त करवा कर ग्राम सभा के अध्यक्ष को सपुर्द कर दी गई। राजस्व टीम में हल्का लेखपाल राघवेंद्र सिंह,राजेंद्र कुमार,कानूनगो मनीराम यादव ने लगभग सात गाटा की सारी…

Read More