Amethi UP : माता कालिकन धाम मे दर्शन करके शुरू हुआ उ0 प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा का एक दिवसीय दौरा

  अमेठी। बुधवार 29 अक्टूबर को अमेठी जिले के उत्तर प्रदेश में राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा का एक दिवसीय दौरा प्रस्तावित था। महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा प्रतापगढ़ के रास्ते लोहिया नगर होते हुए माता कालिकन धाम पहुंची। कालिकन धाम में पहले से उपस्थित खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर आकांक्षा सिंह, सीडीपीओ रूपेश कुमार, गयाबक्स सरस्वती शिशु मंदिर भवसिंहपुर के प्रबंधक सदाशिव पाण्डेय व उनका परिवार और थाना संग्रामपुर के पुलिस बल ने उनका कालिकन धाम में स्वागत किया और उसके बाद आदि शक्ति मां कालिका जी…

Read More