Barabanki: माह-ए-मोहर्रम की नौवीं तारीख शनिवार को ताजिया चौक पर रखें गये

धारा लक्ष्य समाचार त्रिवेदीगंज बाराबंकी ।माह-ए-मोहर्रम की नौवीं तारीख शनिवार को ताजिया चौक पर रख दिए गए। अबकी बार जनपद में कुल 500 से अधिक स्थानों पर ताजिएदार ताजिया को लेकर कर्बला में रविवार को दफन करेंगे। इसके मद्देनजर पुलिस महकमा पूरी तरह से चौकन्ना है। थाना प्रभारी ने सभी पुलिस कर्मियों को कर्बला तक जाने वाले रास्तों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि ताजिए के जुलूस को कर्बला तक पहुंचने में किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो। वहीं विवाद की स्थिति में शांति बनाए…

Read More