Barabanki: माह-ए-मोहर्रम की नौवीं तारीख शनिवार को ताजिया चौक पर रखें गये

धारा लक्ष्य समाचार

त्रिवेदीगंज बाराबंकी ।माह-ए-मोहर्रम की नौवीं तारीख शनिवार को ताजिया चौक पर रख दिए गए। अबकी बार जनपद में कुल 500 से अधिक स्थानों पर ताजिएदार ताजिया को लेकर कर्बला में रविवार को दफन करेंगे। इसके मद्देनजर पुलिस महकमा पूरी तरह से चौकन्ना है। थाना प्रभारी ने सभी पुलिस कर्मियों को कर्बला तक जाने वाले रास्तों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि ताजिए के जुलूस को कर्बला तक पहुंचने में किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो।

वहीं विवाद की स्थिति में शांति बनाए रखने के लिए जनपद में पीएसी बल व अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात रहेंगी। वही उपरोक्त अवसर पर ग्राम प्रधान अरुण शुक्ला , धर्मेंद्र वर्मा, पूर्व डीडीसी ने अपनी टीम के साथ ग्राम पंचायत में रखी सभी ताजियों पर जाकर देखा माथा और मांगी की मन्नतें

विदित हो कि जनपद में कुल 500 से अधिक स्थानों पर शनिवार को ताजिएदारों ने ताजिया चौक पर स्थापित की गई है। पुलिस से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक ताजिया त्रिवेदीगंज क्षेत्र में स्थापित किए गए हैं।

आंकड़ों के मुताबिक त्रिवेदीगंज कस्बा, मंगलपुर, बिसेनीखैरा, आखैयापुर,रौनी, भिलवल, मियां का पुरवा , दूंदीपुर, सहित दो दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में उक्त सभी स्थानों से रविवार को मोहर्रम की 10वीं तारीख को ताजिया का जुलूस कर्बला के लिए रवाना होगा। पुरानी परम्परा के मुताबिक मुस्लिम धर्मावलम्बी ताजिए के जुलूस में लकड़ी खेलते हैं।

तो वही आग के शोलों पर नंगे पैरों से चलते है । इसके अलावा विभिन्न तरह के हैरतअंगेज कारनामे दिखाते हैं। जिससे देखने के लिए लोगों का भारी हुजूम उमड़ता है। इस दौरान ताजिएदार कर्बला पहुंचकर ताजिए को दफन करते हैं। जहां पुलिस ताजिए के जुलूस के साथ साए की तरह रहेगी। ताकि किसी भी तरह के विवाद को रोका जा सके। पुलिस के मुताबिक पूर्व निर्धारित रास्ते से ही ताजिए का जुलूस गुजरेगा।

किसी भी प्रकार की नई परम्परा को अमल में लाने नहीं दिया जाएगा। वही कस्बा त्रिवेदीगंज में नवी एवं दसवीं के दिन होने वाला मोहर्रम के कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे मुस्तकीम राइन, रिहान , हसीब,इस्तियाक अली सागर, जाबिर, नफीश टेंट, मो हफीज कलील अहमद जावेद हाशमी पत्थर अली सहित हुसैनी कमेटी के सैकड़ों  सदस्य व कार्य कर्ता मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts