Amethi UP : *प्रशासनिक कार्रवाही से किसानों में हड़कंप – 60 एकड़ में खड़ी पकी धान की फसल जेसीबी से जुतवाई, मुआवज़े की मांग के लिए किसान धरने पर बैठे*

*प्रसाशन से नाराज किसानों का दूसरे दिन भी जारी रहा धरना प्रदर्शन।* जगदीशपुर/अमेठी। जिले के जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर–B स्थित यूपीसीडा भूमि पर गुरुवार को अचानक हुई प्रशासनिक कार्रवाही ने किसानों में भारी रोष फैला दिया है। आरोप है कि अधिकारियों ने बिना किसी पूर्व नोटिस या सूचना के करीब 60 एकड़ भूमि पर खड़ी पकी धान की फसल को जेसीबी से जुतवा दिया। इस कार्रवाही से आक्रोशित किसानों ने कोयलारा रोड पर बारिश के बीच धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों का कहना है कि जिस भूमि पर…

Read More