धारा लक्ष्य समाचार (बस्ती मण्डल) संवाददाता अमरमणि मिश्रा बस्ती–विकासखंड रुधौली अंतर्गत ग्राम पंचायत पैड़ा में जूनियर हाई स्कूल के बगल पोखरा खुदाई कार्य में मनरेगा योजना में जमकर भ्रष्टाचार 165 मजदूरों की फर्जी हाजिरी के सहारे लगभग पाँच लाख रुपए की एम०बी० की गई है! जिम्मेदार अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई। जानकारी होने के बावजूद भी कहीं ना कहीं उनकी ही मिलीभगत होने से नही रुका फर्जी हाजिरी का सिलसिला और लगभग 5 लाख रुपये की एम0 बी0 हो चुकी है, एवं उसी पोखरा खुदाई कार्य में दोबारा…
Read More