धारा लक्ष्य समाचार शामली मनोज चौधरी जिला प्रभारी शामली शामली। गुरूवार को लायंस क्लब शामली दोआब द्वारा 21 मंदिरों में भक्तों के विश्राम के लिए 105 कुर्सियों का वितरण किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ चेयरमैन अरविन्द संगल, व जोन चेयरमैन सुशील श्रीवास्तव द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि 21 मंदिरों में भक्तों के विश्राम के लिए अच्छी गुणवत्ता की कुर्सी भेट करना बहुत ही अच्छी सोच है। पुण्य दिवस पर सनातन धर्म की परम्परा दान देने की है और शामली दोआब इस परम्परा का बखूबी निर्वहन कर रहा है।…
Read More