Shamli news: लायंस क्लब शामली दोआब द्वारा मंदिरों में कुर्सियों का वितरण’

धारा लक्ष्य समाचार शामली
मनोज चौधरी जिला प्रभारी शामली
शामली। गुरूवार को लायंस क्लब शामली दोआब द्वारा 21 मंदिरों में भक्तों के विश्राम के लिए 105 कुर्सियों का वितरण किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ चेयरमैन अरविन्द संगल, व जोन चेयरमैन सुशील श्रीवास्तव द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि 21 मंदिरों में भक्तों के विश्राम के लिए अच्छी गुणवत्ता की कुर्सी भेट करना बहुत ही अच्छी सोच है।

पुण्य दिवस पर सनातन धर्म की परम्परा दान देने की है और शामली दोआब इस परम्परा का बखूबी निर्वहन कर रहा है। इस कार्यक्रम का खर्च रुपए क्लब के सदस्यों द्वारा वहन किया जा रहा है। 10 मंदिरों को पांच-पांच कुर्सियां भेजी जाएगी। जिसमें श्री शाकुंभरी देवी मंदिर, अट्ठा वाला शामली, श्री सत्यनारायण मंदिर, रेलवे रोड,

शामली , श्री शिव दुर्गा मंदिर, शिव गंज, शामली श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर सती वाला, श्री गोरखनाथ जाहरवीर मंदिर गगन विहार, श्री नाथ महादेव मंदिर बरखंडी, शिव मंदिर कम्बोज कालोनी आदि में कुर्सियां भेजी जाएंगी। इस अवसर पर रजत अग्रवाल, भूपेंद्र सिंह, सचिन गोयल, रजत अग्रवाल, सचिन गोयल, नीरज गर्ग, सोमेश गर्ग, राहुल अग्रवाल उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts