Barabanki Uttar Pradesh: वन क्षेत्राधिकारी का कड़ा रूख आया सामने अवैध कटान की ट्रेक्टर ट्राली लकड़ी समेत पर किया विधिक कार्यवाही

धारा लक्ष्य समाचार पत्र त्रिवेदीगंज बाराबंकी। थाना लोनी कटरा क्षेत्र के अंतर्गत दहिला गांव के समीप एक बाग में बीती रात लड़कट्ट के द्वारा अवैध लकड़ी पर आरा चलाया जा रहा था की वही हैदरगढ़ के तेज तर्रार वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार तिवारी ने अपने दलबल के साथ रात में ही मौके पर पहुंच कर अवैध रूप से कर रहे लकड़ी के कार्य के ठेकेदार को समय ट्रैक्टर ट्राली पर लगी लकड़ी को पड़कर रेंज कार्यालय ले गए वहीं मिली जानकारी के अनुसार श्री तिवारी द्वारा बताया…

Read More