धारा लक्ष्य समाचार पत्र भागलपुर। नाथनगर के०बी० लाल रोड निवासी विजय लाल के सुपुत्र चिरंजीवी विवेक संग आयुष्मति अल्पना के धूमधाम से जैन मंदिर विवाह भवन में आयोजित शुभ विवाहोपलक्ष्य पर राष्ट्र जागृति मंच के जिला अध्यक्ष श्री प्रभाष गुप्ता ने नवदंपत्ति को उनके उज्जवल भविष्य एवं सुखमय दांपत्य जीवन की ढेंर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने कहा, कि नवदंपत्ति जीवन की पगडंडी पर तालमेल से आगें बढ़े। साथ ही, जीवन के उतार-चढ़ाव के सहयात्री और सुख-दु:ख के सहभागी बने और खुशहाल व सुखमय गृहस्थ…
Read More