शामली क्रिकेट अकैडमी में तीसरी रामप्यारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का फाइनल मुक़ाबला

धारा लक्ष्य समाचार पत्र शामली ।शामली क्रिकेट अकैडमी में तीसरी रामप्यारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का फाइनल मुक़ाबला पानीपत और शामली क्रिकेट अकैडमी के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए शामली ने 20 ओवर में 199 रन बनाए शामली की ओर से अनिवेश ने सर्वाधिक 60 रन बनाए और नमन तरार ने 46 रन शुभ पंवार ने नाबाद 39 रन बनाए पानीपत की ओर से गौरव राठी ने दो विकेट चटकाए जवाब में पानीपत की टीम 15.1 ओवर मात्र 138 रन पर आल आउट हो गई। पानीपत…

Read More