शामली क्रिकेट अकैडमी में तीसरी रामप्यारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का फाइनल मुक़ाबला

धारा लक्ष्य समाचार पत्र

शामली ।शामली क्रिकेट अकैडमी में तीसरी रामप्यारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का फाइनल मुक़ाबला पानीपत और शामली क्रिकेट अकैडमी के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए शामली ने 20 ओवर में 199 रन बनाए शामली की ओर से अनिवेश ने सर्वाधिक 60 रन बनाए और नमन तरार ने 46 रन शुभ पंवार ने नाबाद 39 रन बनाए पानीपत की ओर से गौरव राठी ने दो विकेट चटकाए जवाब में पानीपत की टीम 15.1 ओवर मात्र 138 रन पर आल आउट हो गई।

पानीपत की और से अंकित निर्वाल ने 55 रन और हरदीप ने 23 रन बनाए शामली की ओर से आर्यन देओल और हिमांशु चौधरी ने तीन तीन विकेट चटकाए शामली ने यह मैच 61 रन से जीतकर फाइनल पर क़ब्ज़ा किया इस मैच के मैन आफ़ द मैच का पुरस्कार हिमांशु चौधरी को दिया गया टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ सुरजीत सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आर्यन देओल सर्वश्रेष्ठ फील्डर शुभ पंवार और टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार नमन तरार को दिया गया।

सभी खिलाड़ियों को फाइनल की मुख्य अतिथि इंद्रबाला मलिक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस मैच के अंपायर परवेश चौधरी और विकास सैनी रहे इस दौरान जवाहर तोमर कोच नागेंद्र खैवाल रोकी देशवाल आज़म ख़ान सौरव देशवाल अमित देशवाल रविंद्र मुकुल राहुल आदि मौजूद रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Dhara Lakshya samachar के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related posts