धारा लक्ष्य समाचार पत्र चारा,पानी और साफ–सफाई की व्यवस्थाएं मिली संतोषजनक संग्रामपुर/अमेठी। अमेठी मे शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी सुशील कुमार ने शुक्रवार को पाँच गौशालाओं का निरीक्षण किया। इनमें संग्रामपुर विकास खण्ड की तीन जिनमें ठेंगहा, इटौरी और बनवीरपुर तथा अमेठी विकास खण्ड की दो जिनमें महमूदपुर और परसावा की गौशालाएं शामिल है। अमेठी और संग्रामपुर विकास खण्ड की पाँचों गौशालाओं में निरीक्षण के दौरान चारे, पानी एवं साफ–सफाई की व्यवस्था सही पाई गई। बढ़ती ठंड को देखते हुए नोडल अधिकारी ने सभी गौशालाओं के केयरटेकरों को गौवंश के…
Read More